जजी कोर्ट के सामने आम्रपाली होटल,अम्बिका विहार में मुखानी रोड को मिलने वाले आम रास्ते में नयी पुलिया बनाने के बाद उसमें लोहे के गॉर्डर लगा कर रास्ता बन्द कर दिया गया है,आये दिन उक्त लोहे के गॉर्डरों से टकरा कर कई लोग चोटिल हो रहे हैं,जिससे स्थानीय निवासियों के साथ साथ वकीलों में भी अत्यधिक रोष है।
हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव विनीत परिहार द्वारा इस विषय में नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों से वार्ता भी की गयी थी और दिनांक 24-12-2024 को सी०एम०पोर्टल पर भी शिकायत की गयी थी ताकि सम्बन्धित विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी एवं अन्य के विरुद्ध दण्डात्मक और विभागीय कार्यवाही की जा सके व उक्त अवरोध हटाया जाये।
बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव योगेश लोहनी ने बताया कि आम रास्ता अवरुद्ध करना पब्लिक न्यूसेंस में आता है जो एक दण्डनीय अपराध है,प्रशासन को इस सम्बंध में स्वतः संज्ञान लेना चाहिये।
अम्बिका विहार फेज-2 के निवासियों द्वारा भी इस सम्बन्ध में रास्ता खोले जाने के लिये नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को एक ज्ञापन भी दिया गया है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे आम जनता व वकीलों में रोष है।
मौक़े पर पहुँच कर वकीलों द्वारा अपना आक्रोश दिखाया गया और शासन-प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाये।जहां विनीत परिहार पूर्व सचिव हल्द्वानी बार एसोसिएशन,योगेश लोहनी संयुक्त सचिव हल्द्वानी बार एसोसिएशन,आदित्य शर्मा कोषाध्यक्ष हल्द्वानी बार एसोसिएशन,योगेन्द्र पाठक संयुक्त सचिव प्रेस,
रोहन कपकोटी,रमेश काण्डपाल,जयवीर सिंह,अनिल आर्या,रॉकी जुनेजा,कमल किशोर,बसन्त कुमार,हेमलता जोशी उप्रेती,सुचित्रा बेलवाल,रेखा ग्वाल,दीवान सिंह मेहरा,दानिश हुसैन सैफ़ी,बसीरत,
कोमल,मनोज बिष्ट अटल,चन्द्रशेखर,आसिफ,
दीपशिखा पंत जोशी,नमिता वर्मा,कुसुम दरम्वाल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।