बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं का हो रहा उत्पीड़न, रुद्रपुर में बंगाली समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूसभारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के विरोध में आज बंगाली कल्याण समिति के बैनर तले बंगाली समुदाय के लोगों ने रुद्रपुर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया.
बांग्लादेश में बदलते सियासी हालात के बीच हिंदुओं के खिलाफ व्यापक हिंसा देखने को मिली है. जिसके विरोध में आज उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में भी प्रदर्शन देखने को मिला. बंगाली कल्याण समिति के नेतृत्व में हजारों बंगाली समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा. लोगों का कहना है कि तत्काल भारत के प्रधानमंत्री हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए.
हिन्दुओं का बनाया जा रहा निशाना
बांग्लादेश हिंदू, बौद्ध, ईसाई एकता परिषद के अनुसार देश के 64 जिलों में से 52 में हिंदुओं और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाया गया. बांग्लादेश में भयानक अराजकता के बीच शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और भारत पहुंचने के बाद से अब तक कई हिंदू मंदिरों और उनके घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. इस दौरान शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई है.