पंतनगर के जीबी पंत कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में एक प्राध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच विवि की सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी को सौंपी गई है। कमेटी विस्तृत जांच कर सात दिन में अपनी रिपोर्ट निदेशक प्रशासन के माध्यम से कुलपति को सौंपेगी।
कृषि महाविद्यालय स्थित पादप रोग विज्ञान विभाग और मॉलीक्यूलर बायोलॉजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग विभाग की एमएससी द्वितीय वर्ष की कुछ छात्राओं ने 26 जुलाई को पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ सत्य कुमार पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे। सोमवार को हुई मामले की सुनवाई के बाद कुलपति डॉण् मनमोहन सिंह चौहान की संस्तुति पर डॉण् सत्य कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ ताज ने गोपनीय कार्यालय आदेश में प्रकरण की विस्तृत जांच विवि स्तर पर गठित सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी अध्यक्ष डॉ सुनीता टी पांडेय को सौंपी है। निलंबन अवधि में डॉण् सत्य कुमार कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार से संबद्ध रहेंगे। निलंबन अवधि में उन्हें वित्तीय हस्त पुस्तिका के नियम संग्रह खंड.दोए भाग.दो से चार के मूल नियम 53 के प्रावधानों के तहत जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा। कमेटी प्रकरण की नियमानुसार गहनतापूर्वक जांच करते हुए अपनी जांच आख्या सात दिन के अंदर निदेशक प्रशासन के माध्यम से कुलपति को प्रस्तुत करेगी।आरोपी प्राध्यापक का पक्ष।
मेरे विभाग में दर्जनों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जो लैब में अपना प्रायोगिक कार्य करते हैं। जितनी कार्य करने की स्वतंत्रता इस लैब में है, उतनी कहीं नहीं है। मुझे इस षड्यंत्र में साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।