टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड NH9 पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन के द्वारा रविवार से अगले तीन दिनों तक भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं हल्के वाहनों के लिए यह प्रतिबंध सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। एनएच के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला आदि विभिन्न जगहों पर पहाड़ी से मलबा आने के चलते डेंजर जोन बन गए हैं। जहां से मलबा क्लियर करने हेतु राजमार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को 3 दिन के लिए प्रतिबंधित किया गया है वहीं छोटे वाहनों के लिए सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रतिबंध रहेगा साथ ही साथ राजमार्ग पर शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक यातायात पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ज्ञात हो कि टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग तराई क्षेत्र से पहाड़ को जोड़ने वाला एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग है। जिस पर भारी बरसात के चलते बार-बार मलबा आ रहा है। जो की राजमार्ग पर आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए कभी भी बड़ा खतरा बन सकता है। जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है। साथ ही यह भी चेतावनी जारी की गई है कि इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। इस प्रतिबंध के चलते जहां एक और राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवश्यक सामान की आपूर्ति करने वाले ट्रैकों एवं टैंकरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। तो वहीं पर्वतीय क्षेत्र चंपावत एवं पिथौरागढ़ के रहवासियों को भी अपने रोजमर्रा के जीवन उपयोगी सामान सब्जियां, मेडिकल सप्लाई एवं पेट्रोलियम पदार्थ आदि की किल्लातों का सामना करना पड़ा है।
सम्बंधित खबरें
बागेश्वर में खड़िया खनन मामले में हाईकोर्ट सख्त, 124 मशीनें सीज, 160 खनन पट्टे धारकों को नोटिस जारी
January 11, 2025
वकीलों ने जजी कोर्ट के सामने मुखानी रोड को मिलने वाले आम रास्ते में लगाये गये लोहे के गॉर्डरों को लेकर आक्रोश जताया।
January 11, 2025