उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाफल का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। जानकारी दे दें कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं एग्जाम का रिजल्ट 30 अप्रैल से पहले जारी हो सकता है। बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद स्कूली शिक्षा परिषद ने कॉपियों की चेकिंग की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखंड के 3600 टीचर्स इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम में शामिल हुए 2.10 लाख छात्रों की कॉपियां चेक करेंगे।
शिक्षा परिषद सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने कहा, कॉपियों की चेकिंग प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर 22 मार्च को हाई लेवल बैठक बुलाए गए हैं। जानकारी दे दें कि विभाग ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न बदल दिया है। इस वर्ष जहां बोर्ड एग्जाम 20 दिन पहले शुरू हुए, साथ ही रिजल्ट भी 30 अप्रैल तक जारी होना तय है। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर देखा जा सकेगा।