उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध गाने माठू माठू का सेकंड पार्ट माठू माठू -2 youtube channel @jyotiaryaofficial पर हुआ रिलीज।

उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध गाने माठू माठू का सेकंड पार्ट माठू माठू -2 youtube channel @jyotiaryaofficial से रिलीज़ हो चुका है और दिए लिंक पर क्लिक करें और इस सुंदर प्रस्तुति पर कलाकारों का उत्साह वर्धन करे।

 

https://youtube.com/@jyotiaryaofficial?si=zlFcqzT3HQgBRk3_

 

Jyoti Arya music के बैनर तले बने इस संगीत में भावना कांडपाल एवं अक्षय नेगी जी द्वारा सुंदर अभिनय करा गया है एवं ज्योति आर्य व विजय प्रकाश के मधुर आवाज ने सबका मन मोह लिया है।

 

माठू माठू -2 के producer ज्योति आर्य का कहना है कि उनके इस गीत को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार की सुंदर अभिनय और गीत दर्शकों के लिए बनाती रहेगी।

Ad

सम्बंधित खबरें