सिक्ख समाज ने बैठक कर सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी नाम से संगठन की नींव रखी ।

दिनाँक 23 सितम्बर की रात्रि को गुरुद्वारा गुरूनानक पुरा के लँगर हॉल में सिक्ख समाज के युवकों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से एक संगठन बनाने का निर्णय हुआ और सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी नाम से संगठन की नींव रखी गई। गुरूप्रीत सिंघ प्रिन्स ने बताया कि संगठन का उद्देश्य सिक्ख समाज व समाज के धार्मिक व शैक्षिक संस्थानों के हितो की रक्षा करना रहेगा। संगठन के नौजवान समाज के बुजुर्गों के आशीर्वाद से लोकतांत्रिक तरीके से अपने हितों की लड़ाई लड़ेंगे। नवनिर्मित संगठन सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी को हल्द्वानी शहर के प्रत्येक क्षेत्र की सँगत का सहयोग व आशीर्वाद मिला। इस दौरान अमन कोहली, अमरजोत सिंघ सेठी, गगनदीप सिंघ कोहली, हरजीत सिंह चड्डा, परविंदर सिंघ, कुलविंदर सिंघ, जसमीत सिंघ साहनी, रमनदीप भसीन, अमनदीप सिंघ, गुरमीत गुजराल, मनमीत गुजराल, गगन सयाली, मनप्रीत सेठी, परमजीत सिंह पम्मा, हसमित बिन्द्रा, शैंकी कुकरेजा, सुरजीत कुकरेजा,अचिंत चड्डा, रिंकू गुजराल, गुरप्रीत आनन्द, अनमोल साहनी, इंद्रबीर सिंघ चंडोक, कवलजीत सिंघ, अवनीत रेखी, परविंदर नागपाल, कर्मजीत सेठी, पवनप्रीत सेठी, सिमरन गुजराल, जसप्रीत गुजराल, गुरनित कोहली, गुरमीत चंडोक, अंगद चंडोक, सुमित चंडोक, चरनजीत सिंह, विक्की नरूला, अमन चड्डा, सतवीर नरूला, हरप्रीत नरूला, पवनित सबरवाल, जसविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें