जमीन के लिए दरिंदे बने बेटों ने बेरहमी से की बाप की हत्या।

जमीन के लिए बाप कि हत्या,

जमीन के लिए दरिंदे बने बेटे! रामनगर में सोते पिता की डंडे-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दोनों बेटों को दबोचा।

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में रिश्तों को कलंकित कर देने वाला दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुछड़ी गांव में दो सगे बेटों ने जमीन बेचने की नाराजगी में अपने 65 वर्षीय बुजुर्ग पिता सलीम अली की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि दोनों ने सोते हुए पिता पर पहले डंडों से वार किए और फिर पत्थरों से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

🔹 जमीन बेचने से थे नाराज

🔹 रात 9 बजे झोपड़ी में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

🔹 घटना के बाद दोनों आरोपी वापस मुरादाबाद भाग गए

🔹 पुलिस ने छानबीन कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया

कोतवाल सुशील कुमार के अनुसार मृतक सलीम अली मूलरूप से मुरादाबाद के रहने वाले थे और पुछड़ी गांव में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। वे मुरादाबाद स्थित अपनी तीन बीघा जमीन बेचने की तैयारी में थे, जिस पर उनके दोनों बेटे नईम और नाजिम सहमत नहीं थे और सौदा रोकना चाहते थे।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात दोनों आरोपी बाइक से पुछड़ी पहुंचे और मौका मिलते ही सोते हुए पिता पर बर्बर हमला कर दिया। दोनों बेटों ने इतनी निर्ममता दिखाई कि पत्थरों से सिर कुचलकर पिता की मौके पर ही हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी रात में ही मुरादाबाद लौट गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल छानबीन शुरू की। साक्ष्यों के आधार पर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब संपत्ति विवाद से जुड़े पूरे षड्यंत्र की गहन जांच कर रही है।

यह घटना बताती है कि संपत्ति विवाद किस हद तक इंसान को हैवान बना सकता है।

सम्बंधित खबरें