विधानसभा अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ हरेला पर्व के अंतर्गत कोटद्वार विधानसभा मैं किया वृक्षारोपण।

कोटद्वार पहुँचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी के साथ मिलकर कोटद्वार के गुल्लर पुल काशीरामपुर में वृक्षारोपण किया।

विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा दोनो नेताओ ने अपने नाम से इलाके में वृक्षारोपण करते हुए सभी से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाने की अपील की…मंत्री ने कहा कि पेड़ के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है …वहीं उन्होंने कहा कि ग्लोबलवार्मिग के कारण पहाड़ों पर भी अब गर्मी बढ़ने लगी है.उन्होंने कहा कि वो आम जनता से भी अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पेड लगाकर पर्यावरण को बचाने में सहयोग दिया जाए।

Ad

सम्बंधित खबरें