गदरपुर के पिपलिया स्थित देशबंधु इंटर कालेज में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब छात्र अपने कुछ दस्तावेज लेने स्कूल पहुंचे तब किसी बात को लेकर स्कूल के कार्मिकों से उनकी कहा सुनी हो गई जिस पर कर्मचारियों ने स्कूल प्रबंधक और उसके भाई को सूचना दे दी तो स्कूल प्रबंधक ने अपने भाई और कर्मिको के साथ मिलकर छात्र की पिटाई लगा दी और बंधक बना लिया किसी तरह छात्र ने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी तो परिजन भी मौके पर आ गए जिससे स्कूल में हंगामा हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया वही छात्र ने बताया की मैंने परीक्षा का फार्म भरा था जिसके कुछ दस्तावेज लेने देशबंधु इंटर कॉलेज आया था जहा स्कूल प्रबंधक ओमियो विश्वास और उसके भाई जीवन ने मिलकर उसकी पगड़ी उतार दी और मारपीट की वही स्कूल प्रबंधक ओमियो विश्वास ने मीडिया से घटनाक्रम छुपाते हुए कहा कि कोई घटना नही हुई हैजबकि इस मामले को लेकर सिख समुदायमें खासा आक्रोश है तो वही स्कूल प्रबंधक वी उसका भाई पूर्व में भी विवादों में रहे है।