STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, उत्तराखंड की वाइल्डलाइफ के क्षेत्र में जनपद चमोली में एक बड़ी कार्यवाही 04 भालुओं की पित्त वजन 460 ग्राम के साथ 02 शातिर वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार ।।
STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, उत्तराखंड द्वारा जनपद चमोली पुलिस एवं पिंडर वन रेंज टीम एवं वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 02 अंतर्राज्यीय वन्य जीव–तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार भालूओं की पित्त की थैलियां वजन 460 ग्राम किया बरामद ।।
बरामद भालूओं पित्त की थालियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख रुपए आंकी गई कीमत
गिरफ्तार अभियुक्तगण कई वर्षो से वन्य जीव अंगों की तस्करी में रहे है, संलिप्त
वन्य जीव अंगों की तस्करी का का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से तस्कर थे, एएनटीएफ की रडार पर
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे व वन्य जीव अंगों की तस्करी की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री व अपराधमुक्त देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों व अपराधियों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ श्री R. B. चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट टीम द्वारा कल कार्रवाई करते हुए जनपद चमोली पुलिस, पिंडर वन रेंज टीम एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जनपद चमोली के थाना थराली क्षेत्रअंतर्गत देवाल स्थित हॉस्पिटल तिराहे के पास से 02 अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर बलवंत सिंह तथा मेहरबान सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 भालू की पित्त वजन 460 ग्राम बरामद की गयी।* गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई सालों से उत्तराखंड में वन्य जीव अंगों की सप्लाई कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तणो ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह भालू के पित्त हिमालय क्षेत्र में भालू का शिकार कर उसकी पित्त की थैली को निकाल लेते हैं तथा उसको सूखाने के बाद फिर उसको उच्च दामों में बेचते हैं.STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट तथा जनपद चमोली पुलिस, पिंडर बन रेंज एवं वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तो को देवाल क्षेत्र अंतर्गत हॉस्पिटल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो का विवरण-*1. बलवंत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट बाण थाना थराली जनपद चमोलीउम्र 55 वर्ष।2- मेहरबान सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी ग्राम कॉलिंग थाना थराली जनपद चमोली उम्र 60 वर्ष