

हल्द्वानी- विधवा महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में लालकुआं कोतवाली में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में मुकेश बोरा फरार चल रहा है. ऐसे में पुलिस अब उसकी घर की कुर्की की है. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद धारा 83 के तहत आरोपी मुकेश बोरा के पैतृक के गांव नैनीताल के चूडिगाड़ घर के अलावा हल्द्वानी उसके किराए की आवास कुर्की की गई है जिसके तहत घर की घरेलू सामान की कुर्की गई है. पूरी कार्रवाई लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा की गई।
