हल्द्वानी: एमबीपीजी और डीएसबी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार आमने-सामने

हल्द्वानी/नैनीताल। एमबीपीजी और डीएसबी कॉलेज में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गईं। एमबीपीजी कॉलेज में नामांकन प्रपत्रों की जांच पूरी होने के बाद 11 पदों के लिए दाखिल कुल 63 नामांकन में से 58 को वैध पाया गया, जबकि पांच नामांकन अवैध होने के कारण निरस्त कर दिए गए। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के कमल बोरा, एबीवीपी के अभिषेक गोस्वामी और निर्दलीय मोहम्मद अरशद के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है।

एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि सुबह 10 बजे से नामांकन जांच की प्रक्रिया शुरू हुई। विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर दिव्या और वंदना सिंह तथा कला संकाय प्रतिनिधि पद पर मो. अल्फैज, मो. आदिल और राहुल कुमार के नामांकन अवशिष्ट शैक्षणिक कारणों से रद्द किए गए। वहीं, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर ज्योति दानू, सचिव पद पर गौरव तिवारी, सांस्कृतिक सचिव पद पर जतिन तिवारी और संयुक्त सचिव पद पर मनोज बिष्ट का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है।

 

 

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोतवाल अमरचंद शर्मा ने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। डीएसबी परिसर में पुलिस प्रशासन, कॉलेज प्रशासन और छात्रसंघ प्रत्याशियों की बैठक भी आयोजित की गई।

 

 

नैनीताल के डीएसबी कॉलेज में भी गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई। अध्यक्ष समेत 10 पदों के लिए दाखिल कुल 18 पर्चों में से किसी को भी वापस नहीं लिया गया और सभी वैध पाए गए। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने डीएसबी परिसर का निरीक्षण कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने छात्रों को निर्देश दिए कि वे पहचान पत्र साथ लेकर आएं और बाहरी लोगों को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. गीता तिवारी और डॉ. गगनदीप मौजूद रहे।

दोनों कॉलेजों में प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा और चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। छात्र नेताओं और उम्मीदवारों ने भी चुनावी तैयारियों में सक्रिय भागीदारी दिखाई।

सम्बंधित खबरें