

रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार हो रहे सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है रामनगर के पीरूमदारा और कालाढूंगी में अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और बुजुर्ग की जान चली गई। हादसों में चार लोगों घायल भी हुए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रेफर किया गया है।
रोहित रावत (22) पुत्र असपाल रावत अपने दोस्त रतन गुसाई व धर्मेंद्र निवासीगण ग्राम टोपेरिया इकेश्वर पौड़ी गढ़वाल बृहस्पतिवार रात को बाइक से रामनगर के एक होटल में दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आया था। बताया जा रहा है कि शादी में शिरकत करने के बाद सोने के लिए तीनों बाइक से दूसरे होटल में जा रहे थे। पीरूमदारा में एक रेस्टोरेंट के पास सड़क पार करने के दौरान रामनगर से काशीपुर की ओर जा रहे पिकअप ने बाइक पर टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को रामनगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र और रतन सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पिकअप को पीरूमदारा चौकी में खड़ा किया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
