अयोध्या में श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे पिथौरागढ़ के युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
पिथौरागढ़ और चंपावत से पांच युवक अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार लखीमपुर खीरी के पास हादसे का शिकार हो गई। जिसमें पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। हादसे की खबर के बाद से तीन परिवारों में मातम पसर गया है।
राम मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे अयोध्या
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पिथौरागढ़ के विण-जाखनी से चंचल सिंह, कुंदन सिंह, प्रतीक शर्मा, नरेंद्र सिंह धामी, अनिकेत बोरा कार से राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या के लिए रवाना हुए। रविवार सुबह लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा हो गया।
इस हादसे में क्वीतड़ निवासी कुंदन सिंह सौन (25) वर्ष पुत्र भूपेंद्र सिंह सौन, पीपली के डौड़ा गांव निवासी चंचल सिंह (40) पुत्र मोहन सिंह और बाराकोट जिला चंपावत हाल निवासी जाखनी पिथौरागढ़ निवासी प्रतीक शर्मा (24) वर्ष पुत्र भुवन चंद्र शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
दो युवक गंभीर रूप से घायल
हादसे में जहां तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो युवक गाजरी पीपली निवासी नरेंद्र सिंह धामी और विण निवासी अनिकेत बोरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी के बाद परिजन लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह धामी मर्चेंट नेवी में है और कार उसी की है। इन दिनों वो छुट्टियों में घर आया हुआ था। जबकि अनिकेत बोरा सेना में अग्निवीर में भर्ती हो गए हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।