रेलवे :(टनकपुर) सप्ताह में चार दिन दिल्ली. किशनगढ़.अजमेर के लिए ट्रेन, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने दिखाई हरी झंडी

Tanakpur उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि के दर्शन को आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है अब रेल प्रशासन ने एक दिन चलने वाली टनकपुर दौराई एक्सप्रेस ट्रेन को चार दिन सप्ताह में चलने का फैसला लिया है जिसका चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन विधिवत शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया इस दौरान श्री धामी ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से पर्यटक मानसखंड मंदिर माला मिशन के कुमाऊं क्षेत्र के 16 पौराणिक मंदिरों में जाकर अब आसानी से दर्शन कर सकेंगें उन्होंने कहा कि सरकार इस मिशन से जुड़े 16 मंदिरों को बेहतर बनाने के साथ ही पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर रही है. ताकि चारधाम की तरह ही धार्मिक पर्यटन के रूप में श्रद्धालु इन पौराणिक मंदिरों का दर्शन करने आएं. राज्य सरकार की कोशिश है कि अगर इन स्थलों में तमाम सुविधाएं विकसित की जायेंगी तो इससे आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी ।

इस दौरान टनकपुर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों के साथ उपस्थित रहकर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में पर्यटन सेवाओं को और गति देने के लिए किया जा रहे प्रयास के तहत अब यह ट्रेन रेल मंत्री के विशेष अनुरोध के बाद स्पेशल ट्रेन को नए नंबर के तहत नियमित रूप से संचालन चार दिन तक करने का निर्णय लिया गया है अब यह ट्रेन 15092/15091 टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस के

रूप में 30 मार्च, से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को (सप्ताह में चार दिन) तथा दौराई से 31 मार्च, 2025 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को (सप्ताह में चार दिन) की जायेगी। इस रेलगाड़ी के संचालन से कुमाऊं के सीमांत जनपदों में रहने वाले लोग दिल्ली. किशनगढ़. होते हुए अजमेर से 7 किलोमीटर आगे 778 किलोमीटर की यात्रा कर दौराई रेलवे स्टेशन तक अपनी यात्रा कर सकते हैं।

देखें पूरा टाइम टेबल

 

15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस नियमित रूप से 30 मार्च, 2025 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को (सप्ताह में चार दिन) टनकपुर से 18.20 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.45 बजे, पीलीभीत जं0 से 19.27 बजे, भोजीपुरा जं0 से 20.05 बजे, इज्जतनगर से 20.45 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं0 से 21.20 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली जं0 से 04.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी जं0 से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नीम का थाना से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रिंगस जं0 से 09.40 बजे, फुलेरा से 11.35 बजे, किशनगढ़ से 12.22 बजे तथा अजमेर जं0 से 13.20 बजे छूटकर दौराई 13.55 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस नियमित रूप से 31 मार्च, 2025 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को (सप्ताह में चार दिन) दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर अजमेर जं0 से 16.35 बजे, किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा से 18.00 बजे, रिंगस जं0 से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नीम का थाना से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी जं0 से 22.05 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली जं0 से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं0 से 06.35 बजे, बरेली सिटी से 06.50 बजे, इज्जतनगर से 07.06 बजे, भोजीपुरा जं0 से 07.21 बजे, पीलीभीत जं0 से 07.58 बजे तथा खटीमा से 08.45 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी।

 

Ad

सम्बंधित खबरें