हल्द्वानी – दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत तीन महिलाएं गभीर

हल्द्वानी – भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा देर रात शुक्रवार को हल्द्वानी-रामनगर रोड पर हुआ। यहां अज्ञात वाहन और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाबका पुल के पास गैबुआ में हल्द्वानी से रामनगर की ओर आ रही मारुति अल्टो कार संख्या UK 04 AB 0874 को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन महिला गंभीर रूप से घायल है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि कार सवार रामनगर की ओर जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग गया है।

सम्बंधित खबरें