हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार जेल प्रशासन में मचा हड़कंप,तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार जेल प्रशासन में मचा हड़कंप।।कैदी पंकज रुड़की निवासी और रामकुमार गोंडा उत्तर प्रदेश का है रहने वाला।।पंकज और रामकुमार एक साथ जेल से हुए फरार।।पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था तो राजकुमार विचाराधीन कैदी है।।वही हरिद्वार पुलिस दोनों कैदियों की तलाश में जुट गई है।।

जानकारी के मुताबिक जेल में चल रही थी रामलीला।।साथ ही जेल में हो रहा था निर्माण कार्य बॉण्डरी पर लगी सीढ़ी की मदद से हुए फरार।।दो कैदियों के फरार होने के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल।।क्या जेल प्रशासन की लापरवाही से कैदियों को मिला फरार होने का मौका।।शहर भर में नाकेबंदी कर फरार कैदियों की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस।

सम्बंधित खबरें