

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र से दो महिलाएं लापता हो गईं। दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इंद्रानगर क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय महिला 28 दिसंबर से लापता है। उसके पति ने बताया कि दोपहर में वह घर से गई थी। दूसरा मामला भी इसी क्षेत्र का है।
चार जनवरी को एक युवक की पत्नी घर से निकली और लापता हो गई। उसे अपने मायका मुरादाबाद जाना था। उसके साथ नौ साल का बेटा भी था। बनभूलपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूरे मामले में परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है जहां ढूंढ खोज की गुहार लगाई है तारीख के आधार पर पुलिस ढूंढ खोज में जुटी हुई है
