उत्तराखंड: मुठभेड़ के बाद दो लकड़ी तस्कर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

रुद्रपुर। उत्तराखंड के बाजपुर में केलाखेड़ा पुलिस और लकड़ी तस्कर के बीच देर रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया। फिलहाल उसका उपचार चिकित्सालय मेंकराया जा रहा है।

 

जानकारी के अनुसार, बीते नवंबर माह में गदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलात और लकड़ी तस्करों के फायरिंग मामले में फरार चल रहे तस्करों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे केलाखेड़ा में घेराबंदी की थी।

 

इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया। जबकि एक तस्कर फायर करता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई।

 

पुलिस की एक गोली तस्कर के पैर में लगी। जिससे तस्कर जसविंदर सिंह उर्फ छिन्दर निवासी मडैया हट्टू (केलाखेड़ा) घायल हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

सीओ विभव सैनी ने बताया कि मुठभेड़ में लकड़ी तस्कर के पैर में गोली लगी है। तस्कर पुराने मामले में वांछित चल रहा है।

Ad

सम्बंधित खबरें