देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड-सीएम सरकार अब नियमावली का अध्यन्न करेगी-सीएमदेहरादून। प्रदेश में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी के लिए गठित रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है। इसके बाद आज शुक्रवार 18 अक्टूबर को समिति ने यूसीसी नियमावली की कॉपी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सोंपी।साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में यूसीसी लागू करने की बात कही थी। साल 2022 का चुनाव जीतने और दोबार मुख्यमंत्री बनते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया। गठित ने कमेटी ने कई महीने तक विचार विर्मश और चर्चा के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड उत्तराखंड का मसौदा तैयार किया, जिसे पहले कैबिनेट बैठक और बाद में उत्तराखंड विधानसभा से मंजूरी मिली। इसके बाद ये बिल उत्तराखंड राज्यपाल के पास गया। उत्तराखंड के राज्यपाल की मुहर लगने के बाद बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर यूसीसी लागू करने की घोषणा कर दी है। यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी को प्रदेश में लागू करने के लिए रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी का गठन किया था। कमेटी का अध्यक्ष उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघन सिंह को बनाया गया था, जिनकी देखरेख में ही यूसीसी की नियमावली बनाई गई है। इसके साथ ही यूसीसी का पोर्टल भी तैयार हो चुका है, जिसका ट्रायल रन भी किया जा चुका है।