![](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2024/07/high-11.webp)
![](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BarbellBlazeGym.jpeg)
ऊधम सिंह नगर | पुलभट्टा थाना में तैनात ASI सुरेश पसबोला की मंगलवार को करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। वह थाना परिसर में स्थित दीवार में कपड़े सुखाने के लिए डाल रहे थे। इसी दौरान वह सोलर लाइट के पोल में फैले करंट की चपेट में आ गए। वह पौड़ी जिले के गांव नैणी थाना पट्टी लंगूर के रहने वाले थे।
घटना पर ऊधम सिंह नगर पुलिस व डीजीपी अभिनव कुमार ने ASI सुरेश पसबोला के आसमयिक निधन पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।
![Ad](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-HemaBhatt.jpeg)