अवैध रूप से चल रहे श्री कृष्णा कुमार अस्पताल पर उधम सिंह नगर के एसीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस टीम के साथ छापा मारा। जिसके चलते एसीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह ने अस्पताल को सील कर दिया। वही मौके पर पहुंची आशा फेसिलेटर ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
बाजपुर के दोराहा रोड स्थित श्री कृष्णा कुमार अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम द्वारा बीती 31 जुलाई को छापेमारी की गई थी। इस दौरान अस्पताल संचालक को अस्पताल का रजिस्ट्रेशन ओर पंजीकृत चिकित्सक मौजूद रखने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अस्पताल के संचालक द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इसी के चलते शनिवार को एसीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह ने स्वास्थ्य, राजस्व ओर पुलिस टीम के साथ श्री कृष्णा कुमार अस्पताल में छापेमारी की।
अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को किया सीलछापेमारी के दौरान अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। इसके साथ ही अस्पताल में कोई पंजीकृत चिकित्सक मौजूद नहीं पाया गया। इतना ही नहीं अस्पताल में बिना फार्मासिट के अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित होना पाया गया। इसी के चलते एसीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह ने अस्पताल को सील कर दिया गया है।
अस्पताल के बारे में लगातार मिल रही थी शिकायतें
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सीएमएस डॉ पीडी गुप्ता ने कहा कि श्री कृष्णा कुमार अस्पताल बिना किसी पंजीकृत चिकित्सक के संचालित हो रहा था जिसकी लगातार शिकायतें आ रही थी। इसी के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर एसीएमओ द्वारा छापेमारी की गई। जिसके चलते अस्पताल को सील कर दिया गया है। आशा फेसिलेटर से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।