आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा लूट ने वांछित 01 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया

वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद में नशे/ अवैश शस्त्र बरामदगी, चोरी की बढती घटनाओं के दृष्टिगत चोरी की घटनाओं के अनावरण आदि चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज महोदय के निकट नेतृत्व में FIR NO 184/2023 धारा 392/120 B IPC मे वांछित अभियुक्त मोहम्मद खान उर्फ भूरा पुत्र मो0 सिराज को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। दिनांक 09.01.2023 को पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-मोहम्मद खान उर्फ भूरा पुत्र मो0 सिराज निवासी ग्राम बामनपुरा थाना खजुरिया जिला रामपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1-SHO भूपेन्द्र सिहं बृजवाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिहं नगर
2-उ0नि0 विक्रम सिहं धामी –चौकी प्रभारी सरकडा थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर
3-का0 664 बलवन्त सिहं – कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिहं नगर
4-का0 804 मनोज कुमार – कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिहं नगर

सम्बंधित खबरें