वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद में नशे/ अवैश शस्त्र बरामदगी, चोरी की बढती घटनाओं के दृष्टिगत चोरी की घटनाओं के अनावरण आदि चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज महोदय के निकट नेतृत्व में FIR NO 184/2023 धारा 392/120 B IPC मे वांछित अभियुक्त मोहम्मद खान उर्फ भूरा पुत्र मो0 सिराज को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। दिनांक 09.01.2023 को पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-मोहम्मद खान उर्फ भूरा पुत्र मो0 सिराज निवासी ग्राम बामनपुरा थाना खजुरिया जिला रामपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-SHO भूपेन्द्र सिहं बृजवाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिहं नगर
2-उ0नि0 विक्रम सिहं धामी –चौकी प्रभारी सरकडा थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर
3-का0 664 बलवन्त सिहं – कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिहं नगर
4-का0 804 मनोज कुमार – कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिहं नगर