हल्द्वानी : बिजली बकायेदारों पर यूपीसीएल की सख्ती, 18 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

हल्द्वानी। दीपावली के बाद उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से शहर और ग्रामीण दोनों डिवीजनों में शिविर लगाकर बिजली बिलों की वसूली की जा रही है।

 

शनिवार को आयोजित वसूली शिविरों में कमलुवागांजा, लामाचौड़, बिठौरिया, दमुवाढूंगा, ऊंचापुल, लालडांठ, सुभाषनगर, टीपीनगर, रानीबाग, नवाबी रोड और गौलापार खेड़ा क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से संपर्क किया गया। अभियान के दौरान कुल 100 बकायेदारों से 64.68 लाख रुपये की वसूली की गई, जबकि 12 लाख रुपये से अधिक का बकाया नहीं चुकाने पर 18 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए।

एसडीओ शहर यू.के. भास्कर ने बताया कि शहर डिविजन की ओर से तीन स्थानों पर शिविर लगाए गए थे, जहां 16 बकायेदारों से 22.68 लाख रुपये वसूले गए। वहीं, 7.52 लाख रुपये का भुगतान न करने पर पांच उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।

ग्रामीण डिविजन के एसडीओ वी.बी. जोशी ने बताया कि 84 बकायेदारों से 42 लाख रुपये की वसूली की गई, जबकि 4.74 लाख रुपये का बकाया जमा न करने पर 13 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। यूपीसीएल अधिकारियों का कहना है कि बकायेदारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमित बिल भुगतान को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें