UPL Champion Team USN : यूएसएन इंडियंस ने शानदार अंदाज में पहला उत्तराखंड प्रीमियर लीग खिताब जीता, टूर्नामेंट में रही अजेय

देहरादून। युवराज चौधरी और अखिल रावत ने अपने शानदार प्रदर्शन से यूएसएन इंडियंस को पंतजलि उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में नैनीताल एसजी पाइपर्स के खिलाफ 40 रनों की शानदार जीत दिलाई। यह फाइनल रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में खेला गया।

युवराज चौधरी को उनके शानदार 103 रन की पारी और गेंदबाजी में 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।नैनीताल एसजी पाइपर्स के लिए यह दो दिनों में दूसरी बड़ी निराशा थी। शनिवार को उनकी महिला टीम उपविजेता रही, और रविवार को उनकी पुरुष टीम भी खिताब नहीं जीत पाई।

204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल एसजी पाइपर्स की शुरुआत धमाकेदार रही। सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा और प्रियंशु खंडूरी ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए सिर्फ 4 ओवर में 51/0 का स्कोर खड़ा कर दिया।हालांकि, यूएसएन इंडियंस के अग्रिम तिवारी ने प्रियंशु खंडूरी (12 गेंदों में 26 रन) का महत्वपूर्ण विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद अवनीश सुधा भी सातवें ओवर में 33 रन (22 गेंदों में) बनाकर स्टंप आउट हो गए।

दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नैनीताल की मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी आई, लेकिन वे दबाव में टिक नहीं पाए और लगातार विकेट गंवाते रहे। हर्ष राणा ने 16 गेंदों में 35 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन नैनीताल की टीम 17.1 ओवर में 163 रन पर सिमट गई।

Ad

सम्बंधित खबरें