

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, डिप्टी आर्किटेक्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 462 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 तय की गई है। उम्मीदवार 4 जुलाई 2025 तक आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, डिप्टी आर्किटेक्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (नॉन मेडिकल), डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर/टेक्निकल, मेडिकल फिजिसिस्ट, साइंटिस्ट ‘बी’ (जियोलॉजी), डिप्टी डायरेक्टर, जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, केमिस्ट आदि पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अगल है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
आवेदन शुल्क-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला, एससी, एसटी एवं PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट क्रेडिट कार्ड, यूपीआई से किया जा सकता है।
UPSC Recruitment 2025: भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।