

आज के समय में डिजिटल लेन देन काफी बढ़ गया है। भारत में बड़ी संख्या में मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान जैसी सेवाओं के लिए Google Pay का इस्तेमाल करते हैं। इसको लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है।
फ्री की सुविधा बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Google Pay में अब लेन देन की सुविधा फ्री में नहीं मिलेगी। इसके लिए फीस ली जाएगी। पहले यह सेवा यूजर्स मुफ्त में इस्तेमाल कर रहे थे। अब कंपनी ने कुछ ट्रांजेक्शन पर उपयोगकर्ताओं से प्रोसेसिंग फीस लेने शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक “Google Pay ने उन उपयोगकर्ताओं से ‘प्रोसेसिंग फीस’ लेना शुरू कर दिया है, जो गैस और बिजली बिल जैसे भुगतानों के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह शुल्क 0.5% से 1% तक हो सकता है, जिसमें GST भी जोड़ा जाएगा। वहीं बिल का भुगतान UPI से करने पर कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।
