उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड का खुला खाता, वुशु के चांगक्वान इवेंट में बागेश्वर की ज्योति ने जीता यह पदक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज हो गया है। जिसमें खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है।

जीता कांस्य पदक

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके साथ ही 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने अपना पदक खाता खोल लिया है। राष्ट्रीय खेलों में वुशु के चांगक्वान इवेंट में इस प्रतियोगिता में मणिपुर, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, गोवा और उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें बागेश्वर जिले की ज्योति वर्मा ने वुशु के चांगक्वान इवेंट में कांस्य पदक जीता है। इससे राज्य के खेल इतिहास में एक नई उपलब्धि जुड़ गयी है। ज्योति उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं और अपने गृह जनपद बागेश्वर में ही तैनात हैं। उनकी इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है। राज्य को पहला पदक मिलने पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने ज्योति को बधाई दी है।

Ad

सम्बंधित खबरें