आक्रोशित हिन्दुत्त्वनिष्ठ संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद जाकर दर्ज हुआ मामला, जाँच में जुटी पुलिस ने बेहद अभद्र टिप्पणी करने वाले की पहचान कर ली है।
नैनीताल । नैनीताल में प्रतिष्ठित माँ नंदा सुनंदा देवी पर सोशल मीडिया में की गई अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने बुधवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। जय श्रीराम सेवा दल’, ‘हनुमान भक्त’, विश्व हिंदू परिषद, नारी शक्ति और मातृ शक्ति जैसे संगठनों के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर में एक मार्च निकालकर थाने के सामने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
घटना की शुरुआत तब हुई जब माँ नंदा सुनंदा देवी महोत्सव के दौरान, नगर में कदली वृक्ष लाए जाने की एक तस्वीर पर सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम युवक ने कथित तौर पर फर्जी आईडी से बेहद अभद्र टिप्पणी की। यह टिप्पणी स्थानीय धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली थी, जिसके खिलाफ विभिन्न हिन्दू संगठनों ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था.
हालांकि घटना को एक माह से अधिक समय बीत चुका था, परंतु पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होते देख, संगठनों ने विरोध का रास्ता अपनाया। बुधवार को पंत पार्क से जुलूस निकालते हुए यह लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस की लापरवाही और देरी को लेकर सभी संगठन सड़कों पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।.
इस स्थिति को देखते हुए, पुलिस ने तत्काल कदम उठाया। पहले सीओ प्रमोद कुमार प्रदर्शनकारियों से मिले, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने आकर आंदोलनकारियों से वार्ता की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और टिप्पणी करने वाले की पहचान कर ली गई है।.