उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू हो चुकी आग को बुझाने के लिए वायुसेना को उतार दिया गया है। शनिवार सुबह Airforce वायुसेना के हेलीकॉप्टर MI-17 की मदद से जंगलों में पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। हेलीकॉप्टरों भीमताल झील से पानी भरकर जलते हुए इलाकों पर डाल रहे हैं। फिल्हाल यह अभियान केवल नैनीताल जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें वायु सेना का केवल एक हेलीकॉप्टर का ही इस्तेमाल किया जा रहा है।
उत्तराखंड में बेकाबू हुई जंगलों की आग
नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड में जंगल बुरी तरह से धधक रहे हैं। इससे वन संपदा को अत्यधिक नुकसान पहुंचा है। वन विभाग अलग-अलग टुकड़ियों में लगातार जंगलों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। अब प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से हेलीकॉप्टर की सहायता ली है। SDM नैनीताल प्रमोद कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर जलते हुए जंगलों की आग बुझाने का काम शुरू किया है। नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल में नौकायन को पूरी तरह बंद करवा दिया है। सभी नाविकों से झील में नाव नहीं उतारने के आदेश दिए गए हैं।