उत्तराखंड: यहां लग्जरी कार से ब्रांडेड शराब की तस्करी, भारी मात्रा में शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में अवैध मदिरा तस्करी पर नियंत्रण हेतु आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार जनपद उधम सिंह नगर में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज एक सटीक और साहसिक कार्रवाई को अंजाम दिया गया। विभाग को विगत कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ तस्कर सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से सस्ती दरों पर अंग्रेजी शराब लाकर रुद्रपुर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से वितरित कर रहे हैं।

 

सूचना की पुष्टि हेतु विभाग द्वारा मुखबिरी तंत्र सक्रिय किया गया। मुखबिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्करी में प्रयुक्त वाहन मारुति स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा ट्रांजिट कैंप – फुलसूंगा मार्ग पर माल की सप्लाई की योजना थी। सूचना पर विश्वास कर आबकारी विभाग की टीम को रणनीतिक रूप से निगरानी हेतु तैनात किया गया।

सम्बंधित खबरें