उत्तराखंड: (बड़ी खबर)इस जिले में कल छुट्टी, भारी बारिश के चलते

जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चम्पावत के पत्र संख्या-321/xiii-आ०प्र० प्राधि० /मानसून-2025/2025-26 दिनांक 30 जून, 2025 के द्वारा मानसून अवधि में अतिवृष्टि, नदी-नालों में पानी बढ़ने एवं भूस्खलन आदि प्रतिकूल स्थानीय परिस्थितियों व संवेदनशीलता के अनुसार विद्यालयों की भौतिक स्थिति के आधार पर तात्कालिक विवेक पूर्ण निर्णय लिए जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी को स्थानीय मौसम तथा मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की समीक्षा एवं जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, चम्पावत से दूरभाष पर समन्वय / सुझाव प्राप्त कर स्थानीय विद्यालयों (सरकारी व निजी) तथा आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु अधिकृत किया गया है।

स्थानीय मौसम तथा मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की समीक्षा एवं आपदा प्रबन्धन अधिकारी, चम्पावत से दूरभाष पर समन्वय / सुझाव के क्रम में विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 04-08-2025 (सोमवार) को जनपद चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बन्द रहेंगे।

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्क कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

सम्बंधित खबरें