

रानीखेत (अल्मोड़ा)। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में 11 से 17 अगस्त तक यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। रैली सोमनाथ ग्राउंड (विजय चौक के पास) होगी। केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिनके पास कुमाऊं रेजीमेंट की ओर से जारी अधिकृत भर्ती नोटिफिकेशन और संबंधित दस्तावेज उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें 👉 देहरादून :(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गये ये फैसले
11 अगस्त को उत्तराखंड के सभी जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती होगी। 12 अगस्त को उनके दस्तावेज की जांच की जाएगी। 13 अगस्त को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों के अभ्यर्थी अग्निवीर जीडी पद के लिए शामिल हो सकेंगे। 14 अगस्त को अग्निवीर ट्रेडमैन, म्यूजिशियन और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए सभी 16 अगस्त को विशिष्ट खिलाड़ियों की अग्निवीर जीडी भर्ती होगी और 17 अगस्त को उनके दस्तावेज का निरीक्षण किया जाएगा। केआरसी भर्ती कार्यालय के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी है। अभ्यर्थी किसी भी बिचौलिये के बहकावे में न आएं और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें