उत्तराखंडः(बड़ी खबर)- वन दरोगा भर्ती की नई तिथि UKSSSC ने जारी की

uksssc News: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या-68/उ०अ० से०च०आ०/2025 दिनांक 31 जनवरी, 2025 में उत्तराखण्ड वन विभाग के अंतर्गत विज्ञापित वन दरोगा के रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया। उक्त पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 22 जून, 2025 (रविवार) को एकल पाली में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक आयोजित की गयी।

लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थियों को औपबंधिक श्रेष्ठता सूची विज्ञप्ति संख्या 259/गोपन / 2025-26 दिनांक 25 अगस्त, 2025 को आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी। उक्त औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में दिनांक 24 नवंबर, 2025 (सोमवार) से निम्नानुसार निर्धारित की जाती है।

सम्बंधित खबरें