

चंपावत: नशामुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध जिले में पुलिस टीम द्वारा चलाई जा रही कार्रवाई के अंतर्गत उन्हें 13 नवंबर को भारी सफलता मिली है। चम्पावत के रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी बुड़म क्षेत्र अंतर्गत मोटर साइकिल वाहन संख्या यूके 04 टी बी -4226 अपाचे में 22 वर्षीय साहिल नेहरा पुत्र शमशेर सिंह, उम्र निवासी H NO- 624 निन्दाना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा के कब्जे से 11.200 किलोग्राम चरस बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक आरोपी को भागने में सफल रहा।
