

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का 30 अप्रैल से भव्य आगाज हो गया है।
चारधाम यात्रा शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। आज शुक्रवार सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं के जयकारे के बीच कपाट खुले। जिससे पूरा धाम ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर बाबा केदार के मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
इसके साथ ही एक भव्य यात्रा की शुरुआत हो गई है।
चार मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
वहीं 4 मई को सुबह 6 बजे बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए इस बार कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्गों से लेकर चारों धामों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेंगी। प्रदेश से करीब 6000 पुलिसकर्मियों के अलावा पहली बार आतंकवादी रोधी दस्ता (एटीएस) व बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) तैनात किया गया है।
