उत्तराखंड: सीएम ने की घोषणा, रामपुर तिराहा स्मारक पर स्थापित होंगी आंदोलन के बलिदानियों की प्रतिमाएं

मुख्यमंत्री की घोषणा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री उत्तराखंड गठन के लिए हुए आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से बलिदान हुए नागरिकों की 30वीं बरसी पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने‌ बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर तिराहा स्मारक स्थल पर आंदोलन के बलिदानियों की प्रतिमाएं स्थापित करने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल के लिए भूमि दान करने वाले महावीर प्रसाद शर्मा की प्रतिमा स्थल का शिलान्यास भी किया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 14 लाख से अधिक की धनराशि संस्कृति विभाग को आवंटित की है।

Ad

सम्बंधित खबरें