उत्तराखंड: सीएम ने दून से किया आदि कैलाश परिक्रमा रन का शुभारंभ, युवाओं में दिखा जोश

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में मुख्यमंत्री द्वारा आज रविवार को आदि कैलाश परिक्रमा रन का फ्लैग ऑफ किया गया। उन्होंने झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया इसके साथ ही उन्होंने इसके लोगो का अनावरण भी किया। राज्य स्थापना के 25 वर्ष से पूर्ण होने के उपलक्ष में 2 नवंबर 2025 को गूंजी गांव में आदि कैलाश मैराथन आयोजित होगा तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साहसिक और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने तथा युवाओं को स्वस्थ जीवन के लिए प्रोत्साहित करने और नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को पूर्ण करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए बनाई गई वाइब्रेट विलेज योजना को बढ़ावा देने के लिए यह मैराथन काफी कारगर साबित होगी। आयोजन से राज्य की प्राकृतिक तथा सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी मिलेगी। आज रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा नमो युवा रन का शुभारंभ किया गया मैराथन में पूरे प्रदेश भर के युवाओं ने प्रतिभाग किया। मैराथन का समापन उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद कार्यालय में संपन्न हुआ तथा इस मैराथन के सफल आयोजन के बाद अब जून 2026 में अगले मैराथन का आयोजन माणा – नीति क्षेत्र में प्रस्तावित है।

सम्बंधित खबरें