उत्तराखंड आयोग ने निकाली पीसीएस के 123 पदों पर भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 के रिक्त 123 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयोग ने पीसीएस के रिक्त पदों पर अंतिम तिथि 27 मई तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा-2025 के अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर कार्मिक और सतर्कता विभाग में रिक्त तीन पदों पर, पुलिस अधीक्षक गृह विभाग में रिक्त 7 पदों पर, वित्तीय धिकारी/कोषाधिकारी वित्त विभाग में 10 पदों पर, सहायक निदेशक/ लेखा परीक्षा अधिकारी वित्त विभाग में 6 पदों पर, उप निबंधक श्रेणी-2 वित्त विभाग में रिक्त 12 पदों पर, सहायक आयुक्त, राज्य कर वित्त विभाग में रिक 13 पदों पर, राज्य कर अधिकारी वित्त विभाग में रिक्त 17 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

123 में से 80 सीटें सामान्य: प्रदेश में कुल 123 विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें से सामान्य सीटों की संख्या 80 होगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति के लिए 16 सीट आरक्षित होंगी. जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए तीन सीट आरक्षित की गई हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 15 सीटें आरक्षित रहेंगी. जबकि ईडब्ल्यूएस केटेगरी के छात्रों के लिए कल 9 सीटें आरक्षित की गई हैं.

Ad

सम्बंधित खबरें