उत्तराखंड: उपभोक्ताओं को बिजली का झटका, 5% से अधिक बढ़े बिजली के दाम

उत्तराखंड में आम जनता को एक और झटका लगा है। बिजली उपभोक्ताओं को अब पहले से ज्यादा बिल भरना पड़ेगा। नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं, जो सभी कैटेगिरी के उपभोक्ताओं के लिए लागू होंगी। बिजली के इस झटके से घरेलू बजट पर असर पड़ना तय है।

नई दरों के अनुसार:

100 यूनिट तक: पहले 3.40 रुपये प्रति यूनिट था, अब बढ़कर 3.65 रुपये हो गया है।

101 से 200 यूनिट तक: दर 4.90 रुपये से बढ़कर 5.25 रुपये प्रति यूनिट हो गई है।

201 से 400 यूनिट तक: अब उपभोक्ताओं को 6.70 रुपये की जगह 7.15 रुपये प्रति यूनिट चुकाने होंगे।

400 यूनिट से अधिक: सबसे ज्यादा दर में इजाफा हुआ है, अब 7.35 रुपये की जगह 7.80 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे।

 

Ad

सम्बंधित खबरें