उत्तराखंड: शिक्षा विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर, अभिभावक दर्ज करवा सकते हैं निजी विद्यालयों से संबंधित शिकायतें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस मांगने के मामले सामने आ रहे थे। वहीं अब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों से संबंधित विभिन्न शिकायतों के निपटारे के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।

टोल फ्री नंबर जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में नंबर जारी किया। जिस पर उन्होंने कहा कि इस पर आने वाली शिकायतों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। टोल फ्री नंबर 1800 180 4275 जारी किया गया है। अब इस नंबर पर अभिभावक निजी विद्यालयों से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इस नंबर पर अभिभावक प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9ः30 से शाम 5ः30 बजे तक कॉल करके अपनी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने टोल फ्री नंबर के साथ ही विभागीय वेबसाइट schooleducation.uk.gov.in का भी विधिवत शुभारंभ किया है।

Ad

सम्बंधित खबरें