उत्तराखंड रोजगार समाचारः बीआरओ में निकली 450 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने 466 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर, टर्नर, मशीनिस्ट, ड्राइवर मैकेनिक ट्रांसपोर्ट, ड्राइवर रोड रोलर और ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती होगी इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए योग्यता 10वीं पास है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

आवेदन प्रक्रिया इन भर्तियों के लिए आवेदन 10 अगस्त 2024 से अधिकृत वेबसाइट bro.gov.in पर कर सकते हैं।

आयु सीमाBRO भर्ती के लिए आयु सीमा नोटिफिकेशन की मानें तो इस भर्ती में जारी पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक है। वहीं जारी प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है। इसमें आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार होगी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जानी है।

शैक्षणिक योग्यता जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी गई है। हालांकि प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखनी होगी।

आवेदन शुल्कबीआरओ भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को मात्र 50 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। वहीं एससी/एसटी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए रिलैक्सेशन प्रदान किया गया है।

कैसे होगा चयन इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट या ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं तय मेडिकल मानकों के आधार पर किया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें