उत्तराखण्ड:हल्द्वानी: IG – SSP आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े चोरी,

चोरी,

  1. हल्द्वानी: शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आईजी और एसएसपी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पॉश इलाके बद्रीपुर में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गया। एक शातिर चोर ने किराएदार बनकर बुजुर्ग महिला को झांसे में लिया और घर से लाखों रुपये के जेवरात व नकदी से भरा स्टील का बक्सा उठाकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पीड़िता बद्रीपुर निवासी दया नेगी ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे एक युवक उनके घर पहुंचा और कमरा किराए पर लेने की बात कही। महिला जब उसे नीचे का कमरा दिखाने लगी तो युवक ने पत्नी को बुलाने की बात कहकर मौके का फायदा उठाया। इसी दौरान वह ऊपर के फ्लोर में पहुंचा और भारी-भरकम स्टील का बक्सा कंधे पर उठाकर फरार हो गया।जब महिला वापस कमरे में लौटी तो बक्सा गायब देख उसके होश उड़ गए। बक्से में करीब 5 लाख रुपये से अधिक के जेवरात, कपड़े और नकदी रखी हुई थी। घटना की सूचना स्थानीय पार्षद रवि जोशी को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह घर में अकेली रहती हैं, जबकि उनके दोनों बेटे बाहर नौकरी करते हैं। महिला ने पुलिस से जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा करने की मांग की है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर भारी स्टील का बक्सा कंधे पर उठाकर आराम से जाते हुए नजर आ रहा है, जिसने पुलिस की सतर्कता पर एक बार फिर चुनौती दे दी है।

सम्बंधित खबरें