उत्तराखंड:हरिद्वार:- पुत्र के साथ शादी समारोह में जा रहे सेवानिवृत्त एयरफोर्स जवान की हत्या,इलाके में दहशत

मर्डर,

हरिद्वार। जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त एयरफोर्स जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार 29 नवंबर की रात जमालपुर की जेवीजी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स जवान भगवान सिंह (62) अपने बेटे यशपाल(22) के साथ शादी समारोह में जा रहे थे।

 

ज्वालापुर के पास जटवाड़ा पुल पर उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट दी। थोड़ी दूरी तय करने के बाद पीछे बैठे बदमाश ने भगवान सिंह पर गोली चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

 

मामले में पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया है, अब तक आरोपों का कुछ पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

सम्बंधित खबरें