

तोली बूढ़ाकेदार से दुखद खबर, मां बेटी की घर में दबने से हुई मौत, रात डेढ़ बजे करीब भूस्खलन में दबा घर,उफान पर बालगंगा नदी।
टिहरी- घनसाली के बूढ़ा केदार में आफत की बारिश।बालगंगा धर्मगंगा दोनों नदी ऊफान पर।
भारी बारिश से रात भर नहीं सो पाए बूढ़ा केदार के लोग।तौली गांव में मलवा आने से मां बेटी के दबने की सूचना।
तिनगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी आया मलबे की चपेट में।बूढ़ा केदार – कोट विशन मोटरमार्ग का काफी हिस्सा बाढ़ की चपेट में।प्रशासन मौके के लिए रवाना।
