उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। भारी बारिश के दौर के बीच चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
चारधाम यात्रा स्थगितमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 7-8 जुलाई के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके चलते उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा रविवार (7 जुलाई) को स्थगित रहेगी। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने इस संबंध में बीते कल देर रात शनिवार को आदेश जारी कर दिये हैं। साथ ही मंदिरों की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों से आगे न बढ़ने और जहां हैं वहीं रहने का आग्रह किया।