उत्तराखंड: ऐतिहासिक मां पूर्णागिरी मेले का हुआ आगाज, 90 दिनों तक होगा आयोजन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टनकपुर में उत्तर भारत के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मां पूर्णागिरी मेला शुरू हो गया है।

15 जून तक चलेगा मेला

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मेले का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चंपावत विधायक पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर के ठुलीगाड़ क्षेत्र में पूजा अर्चना कर फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। बताया कि यह मेला कुंभ मेला के बाद राज्य में सबसे अधिक दिनों तक चलने वाला मेला है। यह मेला 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा। यह आयोजन 90 दिन का होगा। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि मेलार्थियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए मेला प्रशासन जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं।

 

Ad

सम्बंधित खबरें