उत्तराखंड: अपनी मां का हाल जानने ऋषिकेश एम्स पहुंचे सीएम योगी

उत्तराखंड: (बड़ी खबर) अपनी मां का हाल जानने ऋषिकेश एम्स पहुंचे सीएम योगी एम्स डायरेक्टर से मिलकर मां के स्वास्थ्य और इलाज के विषय में भी ली जानकारीदो साल बाद बेटे से मिलकर प्रसन्न नजर आईं सीएम योगी की मां सावित्री देवीमां के बाद सीएम योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे में घायल यूपी के लोगों का भी जाना हालडॉक्टरों को दिया समुचित उपचार का निर्देश, की घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामनादुर्घटना के बाद अधिकारियों से रेस्क्यू और इलाज की पल-पल अपडेट ले रहे थे मुख्यमंत्री ऋषिकेश/लखनऊ, 16 जून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती अपनी मां से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। उन्होंने एम्स डायरेक्टर से मिलकर अपनी मां सावित्री देवी के स्वास्थ्य की विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद सीएम योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से भी मिलने पहुंचे और उनका हाल चाल जाना। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को समुचित उपचार का निर्देश भी दिया। सीएम योगी के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें