

उत्तराखंड: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी समारोह की धूम शुरू हो गई है। शादी में शामिल होने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई क्रिकेट जगत के दिग्गज मसूरी पहुंच रहे हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ देहरादून पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य क्रिकेटर भी शाम तक मसूरी पहुंचने वाले हैं।
हल्दी सेरेमनी में उड़ा अबीर-गुलाल
मसूरी के एक होटल में बीते दिन मेहंदी की रस्म संपन्न हुई थी, जबकि आज हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई। शादी समारोह में खानपुर विधायक उमेश कुमार भी पहुंचे, जिन्होंने बताया कि हल्दी रस्म के दौरान अबीर-गुलाल उड़ाया गया। ऋषभ पंत ने भी अपने रिश्तेदारों और मेहमानों को रंग लगाया।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऋषभ पंत सीधे पहुंचे मसूरी
ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सीधे मसूरी पहुंचे और शादी के जश्न में शामिल हुए। वे अपनी बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में जमकर झूमते नजर आए।
बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है शादी
साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे और इस साल जनवरी में उनकी सगाई हुई थी। साक्षी पंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ऋषभ पंत से बड़ी हैं।
